Boost to BJP as representatives of 40 sports organisations extend support to Sanjay Tandon

Chandigarh : In a boost to the city BJP ahead of Lok Sabha elections, representatives of 40 sports organisations of the city have announced their support to BJP candidate Sanjay Tandon. This announcement was made in a program with sports personalities organised in the auditorium of BJP office Kamlam in Sector 33.
On this occasion, BJP President Jitender Pal Malhotra took information from the young men and women associated with the sports world, sports trainers etc. about the problems and needs of their area. On this occasion, international, national and state level players and sports coaches associated with various sports were also present.
Representatives of sports organizations who had specially arrived in this program also participated and assured the BJP President that they will support the BJP candidate because during the 10 years of Prime Minister Narendra Modi’s tenure, he through his sports policy encouraged international level players and sports.
President Malhotra said the 10-year tenure of the Prime Minister has become the golden era of the sports sector. His dream is to make his nation a sporting power and also to add a new chapter in the form of social empowerment through sports. BJP President said that it is Modi’s vision that he planned to teach sports as a subject in the National Education Policy.
PS Lamba, General Secretary, Chandigarh Netball Association, Dr. Rakesh Malik, President, Chandigarh Kayaking Association, General Secretary Jayant Athreya, Darshan Lal, General Secretary, Wrestling Association Chandigarh, Meenakshi Thakur, Vice President, Chandigarh Yoga Association, Naresh Kumar, General Secretary, Chandigarh Table Tennis Association, Chandigarh Rollball Association.
General Secretary of Chandigarh Tagowar Association Amit Nagar, General Secretary of Chandigarh Tagowar Association Amit Kumar, Chandigarh Gatka Association Manindra Singh and Bharat Ratna Atal District President Rajendra Joshi and other officials were present on the occasion.

शहर के 40 खेल संगठनों के प्रतिनिधियों ने की घोषणा,भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन को दिया समर्थन
खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से भाजपा प्रदेश कार्यालय में रूबरू हुए थे प्रदेशाध्यक्ष जेपी मल्होत्रा

चंडीगढ़

शहर के 40 खेल संगठनों ने भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन को समर्थन देने की घोषणा की है।यह घोषणा भाजपा प्रदेश कार्यालय के सभागार में आयोजित खेल जगत से जुड़ी हस्तियों के साथ कार्यक्रम में हुई। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने खेल जगत से जुड़े युवक युवतियों,खेल प्रशिक्षकों इत्यादि से उनके क्षेत्र की समस्याओं व आवश्यकताओं बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर विभिन्न खेलों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय और प्रदेश के साथ जिला स्तर के खिलाड़ी और खेल प्रशिक्षक भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में विशेष रुप से पहुंचे खेल संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि वे भाजपा प्रत्याशी को इसलिए समर्थन देंगे,क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने अपनी खेल नीति से अंतरराष्ट्रीय स्तर खिलाड़ियों और खेलों को पुरजोर प्रोत्साहन दिया।
रूबरू कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के 10 साल का कार्यकाल खेल क्षेत्र का स्वर्णिम युग बना है। उनका सपना अपने राष्ट्र को एक खेलशक्ति बनाने के साथ साथ खेलों के माध्यम से समाजिक सशक्तिकरण के रुप में नया अध्याय जोड़ने का है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यह मोदी का ही विजन है कि उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेलों को भी एक विषय के रूप में पढ़ाने की योजना बनाई।
चंडीगढ़ नेटबाल एसोसिएशन के महासचिव पीएस लांबा, चंडीगढ़ केकेइंग एसोसिएशन के प्रधान डा.राकेश मलिक,महासचिव जयंत आत्रेय,कुश्ती संघ चंडीगढ़ के महासचिव दर्शन लाल, चंडीगढ़ योग एसोसिएशन की उपाध्यक्ष मीनाक्षी ठाकुर,चंडीगढ़ टेबल टेनिस एसोसिएशन के महासचिव नरेश कुमार,चंडीगढ़ रोलबाल एसोसिएशन के महासचिव अमित नागर, चंडीगढ़ टागोवार एसोसिएशन के महासचिव अमित कुमार,चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन मनिंद्र सिंह एवं भारत रत्न अटल जिला के अध्यक्ष राजेंद्र जोशी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Comments are closed.

seo ajansı - mersin escort -

boşanma avukatı

- Antalya iş ilanı - berlin werbung