Sukh Aujla and Babar Aujla congratulate the Muslims on Eid, saying brotherhood is necessary for development

Amritsar : MP Gurjit Singh Aujla’s brother Sukhjinder Singh Aujla and son Babar Aujla reached the mosques in the city today to celebrate Eid. As MP Aujla was not in the city, his brother and son attended Jama Masjid and Sultan Wind Masjid. During this he said that brotherhood is very important for the development of the country.
On the occasion of Eid-ul-Fitr, the month-long fast was concluded by offering prayers on behalf of the Muslim community. Lakhs of devotees gathered in the mosque and prayed and then greeted each other by hugging each other. On this occasion, the people of the Muslim community reached the mosque and congratulated the maulvi of the mosque on Eid and prayed to restore peace in the world.
He said that a month before Eid, fasts are kept for this purpose, so that if a person has committed any sin, he can keep his soul pure by fasting. Apart from him, the maulvi of the mosque gave a message to restore peace in the country and the world.
Sukh Aujla and baabar Aujla also congratulated
Sukhjinder Singh Aujla and Babar Aujla reached the occasion and said that they congratulated the Muslim brotherhood on a sweet Eid. He said that brotherhood is very important. They can climb the ladder of success only by supporting each other and being happy in each other’s happiness.
He said that today is a very big day for Muslim brotherhood and he is very happy to be a part of this day. He also congratulated the Muslim brotherhood on behalf of MP Aujla. Nitin Arora was also present with him on this occasion.

ईद पर मुस्लिम भाईचारे को बधाई देने पहुंचे सुख औजला और बाबर औजला, कहा विकास के लिए भाईचारा जरूरी अमृतसर

अमृतसर

सांसद गुरजीत सिंह औजला के भाई सुखजिंदर सिंह औजला और बेटे बाबर औजला आज शहर में मस्जिदों में ईद मनाने पहुंचे। सांसद औजला के शहर में ना होने के कारण उनके भाई और बेटे ने जामा मस्जिद और सुलतान विंड स्तिथ मस्जिद में हाजिरी लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए भाईचारा बहुत जरूरी है।
ईद-उल-फितर के मौके पर मुस्लिम समुदाय की ओर से नमाज अदा कर महीने भर के रोजे का समापन किया गया। मस्जिद में लाखों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए और नमाज अदा की और फिर एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद पहुंचकर मस्जिद के मौलवी को ईद की मुबारकबाद दी और दुनिया में शांति बहाल करने की दुआ की।
उन्होंने कहा कि ईद से एक महीने पहले इसी उद्देश्य से रोजे रखे जाते हैं, ताकि अगर किसी व्यक्ति ने कोई पाप किया हो तो वह रोजा रखकर अपनी आत्मा को पवित्र रख सके। उनके अलावा मस्जिद के मौलवी ने देश-दुनिया में शांति बहाल करने का संदेश दिया
सुख औजला ने भी दी बधाई
इस मौके पहुंचे सुखजिंदर सिंह औजला और बाबर औजला ने कहा कि मुस्लिम भाईचारे को मीठी ईद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाईचारा बेहद जरूरी है। एक दूसरे का साथ देकर और एक दूसरे की खुशी में खुश होकर ही वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाईचारे के लिए आज बहुत बड़ा दिन है और उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि वो उनके इस दिन की शामिल हो सके। उन्होंने सांसद औजला की तरफ से भी मुस्लिम भाईचारे को बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ नितिन अरोड़ा भी मौजूद रहे।

 

 

AmritsarCongressGurjeet Singh AujlaPunjabPunjab Congress